इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स पोस्टग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट,पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, PG सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट और अवेयरनेस लेवल सहित कई प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए करें रजिस्ट्रेशन
ऐसे कैडिडेट्स जो पहले से ही इग्नू के कोर्सेस में एनरोल्ड हैं, वे अगले साल या सेमेस्टर के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वे यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन फीस सबमिट कर सकते हैं। इस बारे में इग्नू की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स समर्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in के जरिए लॉगिन कर फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।”
ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं।
मांगी गई डिटेल्स की मदद से प्रोग्राम्स या कोर्स का सिलेक्शन करें।
एडमिशन पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद रजिस्टर्ड डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
पिछले सेमेस्टर के आधार पर दर्ज आपकी सभी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।
अब सभी डिटेल्स चेक कर फॉर्म सबमिट करें।
इसके बाद ऑनलाइन फीस सबमिट कर दें।
एडमिशन की कंफर्मेशन लिए जनरेट हुई रसीद या फॉर्म आउट ले लें।