गर्मी के दिनों में पसीने और उमस से बाल रूखे और बेजान (Dry And Lifeless Hair) हो सकते हैं.समर और  मॉनसून का सीजन बालों के लिए काफी  नुकसानदायक हो सकता है,ऐसे में बालों का इस दौरान खास ख्याल रखने की जरूरत है. मॉनसून के मौसम में उमस के चलते बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | बाल रूखे और बेजान, ये 4 उपाय आजमाएं और पाएं सिल्की, घने चमकदार बाल !

  1. बालों को टूटने और झड़ने से बचाने करें करें ये एक काम

अगर आपके बाल भी गर्मियों में पसीने की वजह से रुखे और बेजान हो रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना हो हफ्ते में एक बार बालों में तेल लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ें और फिर शैम्पू कर लें. बालों में स्मूद करने के लिए कंडिशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही हेयर मास्क को अप्लाई करना भी न भूलें.  इससे आपके बालों का झड़ना और टूटना भी बंद हो सकता है. ये हेयर केयर रुटीन आपके बालों को हेल्दी रख सकता है.

  1. ऑयली और उलझे बालों को ऐसे करें ठीक

गर्मियों में स्किन ही नहीं बालों में ऑयलीपन आ जाता है. इससे बाल एक दूसरे उलझ या चिपट जाते हैं. अगर आपके बाल भी चिपटे हुए रहते हैं, तो आपको ऐसे शैम्पू और कंडीश्नर का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बाल हमेशा सिल्की रहें. ऑयली स्कैल्प के लिए लाइटवेट शैम्पू और कंडीश्नर इस्तेमाल करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

  1. गर्मियों में डैंड्रफ को ऐसे कहें बाय

अगर आप गर्मियों में भी डैंड्रफ से जूझ रहे हैं तो आपको एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए. गर्मियों में बालों के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर होगा. आप घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं. जैसे प्याज और लहसुन भी बालों से डैंड्रफ को दूर करने में फायदेमंद मानी जाती है.

  1. कंघी करने का तरीका बदलें

बालों के उलझने का एक कारण आपके कंघी करने का तरीका भी हो सकता है. कंघी हमेशा नीचे से शुरू कर जड़ों तक करनी चाहिए. इससे बालों की गांठे सुलझ सकती हैं. शैम्पू लगाने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपके बाल पूरी तरह से गीलें हों और गर्मियों में गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *