आवेदकों का चयन टियर – 1, टियर – 2, टियर – 3 और टियर – 4 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 7000 से भी ज्यादा पदों पर नौकरियां निकालीं हैं। हाल ही में एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक टियर – 2 की परीक्षा यानी संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा का आयोजन 13 से 24 अगस्त तक किया जाएगा।
बता दें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 500 लेखा परीक्षक, 400 मंडल लेखाकार पदों को भरा जाएगा। एसएससी सीजीएल 2020 की अधिसूचना दिसंबर 2019 में जारी की गई थी। तब आयोग ने 6,000 से अधिक रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी। हालांकि फरवरी 2021 में, आयोग ने एक अद्यतन रिक्ति सूची जारी की जिसमें भरे जाने वाले पदों की संख्या बढ़ाकर 7,305 कर दी गई थी।