भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. वो मंगलवार सुबह उड़ान भरेंगी. इससे पहले वो 2006 और 2012 में भी अंतरिक्ष में गई थीं. सुनीता को अंतरिक्ष में समोसे खाना पसंद है.

नई दिल्ली: 

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कैप्टन सुनीता विलियम (Sunita Williams) तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.इस बार वो एक नए अंतरिक्ष यान,बोइंग स्टारलाइनर (Boeing Starliner)पर सवार होकर अंतरिक्ष में जाएंगी.वो सात मई की सुबह अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से उड़ान भरेंगी.यह उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह साढे आठ बजे के करीब होगी.

अंतरिक्ष में समोसा खाना पसंद करने वाली विलियम्स कहती हैं कि वो थोड़ी घबराई हुई हैं, लेकिन नए अंतरिक्ष यान में उड़ान भरने को लेकर उन्हें कोई घबराहट नहीं है. लॉन्च पैड पर प्रशिक्षण के दौरान विलियम्स ने कहा,”जब मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचूंगी, तो यह घर वापसी जैसा होगा.”

सुनीता कब कब गई हैं अंतरिक्ष में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *