कमियों को तत्काल ठीक कराने दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज मरवाही अनुविभाग के 17 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाओं और मतदान दल रूट का सघन निरीक्षण किया। उन्होने सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक फर्नीचर, रैम्प, बिजली, पानी, छाया, नेट कनेक्टिविटी, परिसर में साफ-सफाई, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय तथा संकेतांक बनाकर शौचालय प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केंद्र कन्या पूर्व माध्यमिक शाला धोबहर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमधा और प्राथमिक शाला नरौर में रैम्प की मरम्मत कराने के साथ सभी मतदान केंद्र परिसरों की साफ-सफाई, रनिंग वाटर, समुचित जल निकासी के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र प्राथमिक शाला लरकेनी में पुट्टी, प्लास्टर एवं पुताई कराने और शौचालय की सफाई कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन संगवारी-सखी मतदान केंद्रों-शासकीय प्राथमिक शाला सिलवारी टोला, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिवनी एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला सिवनी का अवलोकन कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने संगवारी-सखी मतदान केंद्रों में महिला मतदान दलों के रूकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, प्रसाधन, नहानी आदि के लिए विशेष रूप से सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह मतदान केंद्र शासकीय बालक प्राथमिक शाला धोबहर, शासकीय प्राथमिक शाला धनपुर, शासकीय प्राथमिक शाला चितवाही-धनपुर, शासकीय प्राथमिक शाला करसिवां, शासकीय प्राथमिक शाला मड़वाही, शासकीय प्राथमिक शाला घुसरिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी, शासकीय प्राथमिक शाला पथर्री, शासकीय प्राथमिक शाला धरहर (ऐंठी) और शासकीय प्राथमिक शाला खुरपा का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री के पी तेंदुलकर, सेक्टर अधिकारी श्री आर के उरांव एवं श्री सत्यजीत कंवर, जनपद सीइओ मरवाही श्री सीएस शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *