रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी CSPGCL ने 2500 से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। । जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को स्नातक या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तय किया गया है।

इनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट के पद हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को नियुक्ति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पॉवर कंपनी में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एकमुश्त भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।राज्य बनने के समय 18.91 लाख उपभोक्ता थे,  वह बढ़कर 56 लाख हो गई है। इस लिहाज से गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये मैदानी अमले में रिक्त पदों की भर्ती आवश्यक है

गौरतलब है कि पॉवर कंपनी में काफी संख्या में जूनियर इंजीनियरों का प्रमोशन करके असिस्टेंट इंजीनियर बनाया है,  जिसके पश्चात् जूनियर इंजीनियर के पद रिक्त हैं। इन पदों पर नई नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *