रायपुर।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सत्ताधारियों के बीच तकरार सुनने को आ रही है छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी कुछ वक्त बाकी है.लेकिन सियासी अखाड़े में सीएम बनाम पूर्व सीएम के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सीएम भूपेश बघेल जहां लगातार केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं..तो सीएम की तरफ से हुए हर प्रहार का जवाब देने सामने आ रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह। अब सवाल ये है कि.. क्या 2023 के चुनाव के लिये छत्तीसगढ़ का सत्ता संग्राम शुरू हो चुका है?
राष्ट्रीय और राज्य के बड़े मुद्दों पर दोनों के बीच वार-पलटवार जारी है।छत्तीसगढ़ के सियासी अखाड़े में इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आमने-सामने हैं। इस बार जुबानी जंग नागुपर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुरू हुई है। दरअसल सीएम बघेल ने मीडिया के सामने महंगाई, जनसंख्या नीति समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट हितैषी देश चला रही है। सिर्फ और सिर्फ सब कुछ बेच डालूंगा कि नीति पर चल रही है, उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले नहीं लड़ती है। उनके साथ ईडी पार्टी, आईटी पार्टी और सीबीआई पार्टी भी लड़ती है। सीएम ने सिंधिया को उड्डयन मंत्री बनाने पर मोदी सरकार पर तंज कसा..तो केन्द्र सरकार पर राज्यों के अधिकारों पर हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया।