महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. महाराष्ट्र एसएससी ने नतीजे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किए गए हैं. नतीजे घोषित होने के बाद 10वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahahsscboard.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कोरोना के कारण रद्द कर दी गई थी परीक्षा
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की दूसरी घातक लहर के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक किया जाना था. करीब 15लाख विद्यार्थी ने एसएससी की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.कक्षा 10वीं का रिजल्ट विद्यार्थियों को 9वीं और 10वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल एसएससी की परीक्षा में वर्ष 93.90 फीसदी छात्र और 96.99 फीसदी छात्राएं सफल घोषित की गई थीं. पिछले वर्ष कुल 95.30 फीसदी विद्यार्थी पास घोषित किए गए थे.