नवजोत सिंह सिद्धू, जिनकी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ लंबे समय से अंदरूनी लड़ाई चली आ रही थी, सुनील जाखड़ की जगह लेंगे. सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक चेहरा दलित समुदाय से और दूसरा हिंदू चेहरा होगा.
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को जल्द ही कांग्रेस की पंजाब इकाई का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों ने गुरुवार दोपहर को यह जानकारी दी है. पंजाब यूनिट में पार्टी के अंदर चल रही कलह को खत्म करने के फार्मूले पर बात बन गई है. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी अंतर्कलह को हर हाल में खत्म करना चाह रही है.
समझौते के तहत सीएम अमरिंदर सिंह अपने मंत्रिपरिषद में भी बदलाव करेंगे, जिसमें चरणजीत चन्नी और गुरप्रीत कांगर को मंत्री पद से हटाया जा सकता है