देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश में विरोध जारी है अब से कुछ समय बाद रायपुर और बिलासपुर में साइकिल रैली होने वाली है इस रैली में PCC चीफ मोहन मरकाम समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि विरोधियों के द्वारा जो साइकिल उपयोग में लाया जा रहा है वह जुगाड़ से मॉर्निंग वोकेर्स से उधार लिए हुए है
इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि साइकिल को गढढ़े वाले रस्ते में न ले जायें लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के राज्य के अनेक जिलों में विरोध किये जा रहे हैं इस विरोध प्रदर्शन को हिट करने की कमान भी PCC चीफ मरकाम के कंथों पर है।श्री मरकाम स्वयं इस रैली का नेतृत्व क्र रहे है पर इसके लिए साइकिल का जुगाड़ विरोधियो ने स्याम करने का निर्णय लिया है
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार जा चुके हैं। यही वजह है कि विरोध में साइकिल रैली निकाल रहे हैं। लोखड़ौन में साइकिल के उसे को बढ़ते देख क्र यह निर्णय लिया गया की यह रैली साइकिल में किया जायेगा ऐसे में साइकिल रैली की योजना बनाई। सरस्वती योजना में बच्चों को मिली साइकिल को लेकर बोले कि इससे क्या फर्क पड़ता है वह किस योजना से आईं हैं। साइकिल तो साइकिल ही होती हैं।