अंबिकापुर में कार सवार गुंडों ने दिन दहाड़े एक युवक को रॉड एवं डंडों से पीटा। हमलावरों में जिला बदर बदमाश भी शामिल है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार 4-5 बदमाश एक युवक पर डंडे व रॉड से प्राणघातक हमला करते दिख रहे हैं। मामले में गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंबिकापुर सुभाषनगर निवासी हर्षित चक्रवर्ती (24) 10 जनवरी को बाइक से अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। दोपहर दो बजे कार सवार विनीत बोस, शिवम मिश्रा व आयुष जायसवाल तथा अन्य युवक कार व बाइक से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए रॉड, डंडे से हर्षित चक्रवर्ती के साथ मारपीट की। मारपीट में हर्षित को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने दर्ज किया FIR
बदमाशों द्वारा कार से उतरकर रॉड, डंडे व धारदार हथियार से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि हर्षित चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुष जायसवाल व अन्य के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने विनीत बोस को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिला बदर बदमाश ने की मारपीट
बताया गया है कि जिला बदर बदमाश लल्ला ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े मारपीट की है। जिला बदर अवधि में शहर में घूमने के आरोप में पुलिस ने उसे पकड़ा था और रैली निकाल कोर्ट में पेश किया था। जमानत पर वह छूट गया है। पीड़ित ने डर के कारण लल्ला का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं कराया है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि इसकी तस्दीक की जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *