राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन बेचते गिरफ्तार किया है। कबीर नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। इसमें पुलिस ने आरोपी के पास से करीब सवा 4 ग्राम हेरोइन को जब्त किया है। मंगलवार को कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कबीर नगर थाना इलाके में हीरापुर स्थित टेगना तालाब के पास एक युवक मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखे हैं। वे उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर पुलिस की टीम ने युवक को वहां से पकड़ लिया। चेकिंग में हेरोइन बरामद आरोपिपी ने पूछताछ में अपना नाम धरम सिंह उर्फ धरमा हीरापुर कबीर नगर निवासी बताया। इसके बाद टीम के सदस्यों को तलाशी लेने पर उनके पास से 4.10 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन मिला। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए के करीब थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है।