महासमुंद| ग्राम खरोरा के युवाओं ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक में ग्रामवासियों ने सभी शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने शहीदों के बारे में बताया कि इन्हीं जवानों के कारण आज हम सभी स्वतंत्र और सुरक्षित है। इस मौके पर मुकेश चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर, ऋषि चन्द्राकर, गोलू चन्द्राकर, गुलशन चन्द्राकार सहित अन्य मौजूद थे।