राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा में हत्या की घटना सामने आई है। जहां न्यू राज टॉकीज के पीछे की गली में 37 वर्षीय युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला है। घटना सोमवार रात की है। स्थानीय लोगों ने संबंधित थाने में सूचना दी जिसके बाद रायपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के अनुसार, मृतक की पहचान शिव राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।