कोरबा | उरगा क्षेत्र में एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना शुक्रवार की रात 12 बजे कोरबा-चांपा रेलवे ट्रैक पर बरपाली-मड़वारानी स्टेशन के बीच हुआ। जहां ट्रैक किनारे एक युवक चल रहा था। हार्न बजाने पर वह नहीं हटा और गाड़ी के नीचे कूद गया। उसकी शिनाख्त हो सकती थी। ऐसे में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।