रायपुर के खरोरा में युवाओं ने स्थानीय मुक्तिधाम की सूरत बदलने अनोखी पहल की है। तीन साल पहले तक जहां लोगों को छांव, पानी और बैठने की मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता था, वहां अब चारों ओर हरियाली और बेहतर व्यवस्थाएं हैं। यह पहल तब शुरू हुई जब सचिन तिल्दा के खरोरा में एक अंतिम संस्कार में आए और उन्होंने यहां की खराब स्थिति देखी। जिसके बाद इसे सुधारने का फैसला लिया। 8-9 युवाओं ने मिलकर मुक्तिधाम की तस्वीर बदली है। विधायक निधि से मिली मदद मुक्तिधाम में विकास कार्यों में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने विधायक निधि से 12 लाख रुपए की मदद दी है। युवाओं ने परिसर में 250 पौधे लगवाए, पानी की व्यवस्था की और बैठने के लिए कुर्सियां लगवाईं। आने वाले समय में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। स्थानीय शिक्षक आलोक बघेल के अनुसार, इन युवाओं के प्रयास से मुक्तिधाम की स्थिति में पूरी तरह से परिवर्तन आया है। उनका यह काम समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है। बता दे कि इस काम में खरोरा के सचिन अग्रवाल, विजय शर्मा, नीरज अग्रवाल, भरत पंसारी, सुनील सिंह ठाकुर और जोगिंदर सलूजा शामिल रहे।