31 दिसंबर की रात बिलासपुर में विदा हो रहे साल को विदाई देने और नए साल 2025 के स्वागत के लिए देर रात तक भव्य जश्न मनाया गया। देर रात घड़ी की तीनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर में जोरदार आतिशबाजी और केक काटकर नए साल का स्वागत किया गया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही और खुद एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस अफसर शहर में पेट्रोलिंग करते रहे। इधर, एक जनवरी को बुधवार की सुबह से मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटी रही। साल के पहले दिन विशेष पूजा-आराधना कर लोगों ने पिकनिक स्पॉट में नए साल को सेलिब्रेट किया। पर्यटन स्थल खूंटाघाट डैम और कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क सहित पिकनिक स्पॉट में भी लोगों की भीड़ नजर आई। नए साल पर डिस्काउंट भी महानगरों की तर्ज पर यहां भी लोगों ने बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट समेत घर की छतों पर जश्न मनाया। शहर के लगभग सभी बड़े होटल और रेस्टोरेंट बुक थे। होटलों में डिस्काउंट के साथ अन-लिमिटेड डिनर का ऑफर भी था। इस दौरान सभी होटल, रिसॉर्ट और ढाबों में देर रात तक महफिल जमी रही। होटलों और रिसॉर्ट संचालकों ने एंकर, लाइव म्यूजिक परफॉर्मर, ऑर्केस्ट्रा की टीम को भी बुलाया था। वहीं, देर रात आतिशबाजी के बीच रंग-बिरंगी लाइटों ने सभी को खूब आकर्षित किया। गीत-संगीत और डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते नजर आए। इस दौरान पूरा शहर जश्न में डूबा रहा। लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके युवा अंग्रेजी नववर्ष के आगमन पर शहर में थर्टी फर्स्ट की पार्टी का जबरदस्त क्रेज दिखा। होटलों में लाइव म्यूजिक के साथ-साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था थी। युवा यहां लाइव म्यूजिक पर जमकर थिरके। शहर की लगभग हर गली और घरों में खुशी का माहौल था। न्यू ईयर को लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित नजर आए। कहीं एक हजार रुपए एंट्री तो कहीं पांच हजार में टेबल बुक शहर के होटल, क्लब और रिसॉर्ट में थर्टी फर्स्ट की पार्टी की पहले से ही बुकिंग चल रही थी। क्लब, बार और होटल में कहीं एक हजार रुपए एंट्री तो कहीं पांच हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक में टेबल बुक हुए थे। शहर के बार में देर रात तक युवक-युवतियां जाम झलकाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते रहे। केक काटा तो कहीं बंटी मिठाईयां नए साल में इस बार बंपर केक की बिक्री हुई। लगभग सभी होटल और रेस्टोरेंट में केक की डिमांड रही। मंगलवार की शाम से ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया था। रात 12 बजे लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया। इस बार छोटे केक की जबरदस्त डिलीवरी हुई। पाइनएप्पल, चॉकलेट समेत डिमांड के अनुसार फ्लेवर डाला गया। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात शहर के थाना में 3-3 पेट्रोलिंग पार्टी तैयार की गई थी, जो लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसके अलावा रात में मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। नए साल को लेकर शहर में रात तक चहल-पहल देखा गया। एसपी बोले- शांतिपूर्ण माहौल में बीता साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर की रात नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से सख्ती से जांच कर रही थी। इस दौरान देर रात घूमने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। वहीं, 31 दिसंबर की रात आठ बजे से ही चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। इस दौरान लगातार पुलिस की टीम पेट्रोलिंग भी करते रहे। खुद एसपी रजनेश सिंह के साथ ही पुलिस अफसर शहर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि साल का आखिरी दिन नए साल के स्वागत के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बीता। इस दिन को लोगों ने शालीनता के साथ सेलिब्रेट किया। मंदिर और पिकनिक स्पॉट में जुटी भीड़ इधर, साल के पहले दिन सुबह से ही लोग मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचे। लोगों ने मां महामाया के साथ ही शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की। इससे गो़ंडपारा सीताराम मंदिर, सिम्स चौक स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, वेंकटेश मंदिर, घोंघाबाबा मंदिर, हरदेव लाल मंदिर, तिलक नगर स्थित श्रीराम मंदिर, रेलवे परिक्षेत्र स्थित गणेश मंदिर सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। कानन पेंडारी में पर्यटकों की भीड़ संभालने लगे 175 वनकर्मी नए साल के पहले दिन एक जनवरी को कानन पेंडारी जू में लोगों की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम में किए गएह हैं। यहां पर्यटकों की भीड़ संभालने के लिए जू प्रबंधन ने पहले से तैयारी कर ली है। पर्यटकों के लिए आठ काउंटर से प्रवेश टिकट देने का इंतजाम किया है। वहीं 175 वनकर्मी और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रतनपुर और खूंटाघाट में लगा मेला शहर से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर स्थित महामाया देवी मंदिर में सुबह सात बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। देखते ही देखते देवी दर्शन करने के लिए लोगों की कतार लग गई। इस दौरान विशेष पूजा-आराधना कर लोगों ने आने वाले साल भर खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही शहर के मंदिरों में भी लोग मत्था टेकने पहुंचते रहे। वहीं, पिकनिक स्पॉट, कानन पेंडारी सहित पर्यटन स्थलों में भी साल के पहले दिन को लोगों ने खूब इंजॉय किया। बुधवार को रतनपुर के खुंटाघाट, कोटा के कोरी डेम, औरापानी जलाशय के साथ ही आसपास के पिकनिक स्पॉट में लोग पहुंचने लगे। इस दौरान अलग-अलग लोग पर्यटन स्थल पर पार्टी कर साल के पहले दिन जश्न मनाते नजर आए। महाराष्ट्र और बेंगलुरू के फूलों से स्वागत नए साल में इस साल अधिकांश होटलों में फूलों से डेकोरेशन किया गया था। फैमिली टेबल पर गुलाब रखे गए थे। वहीं मेहमानों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। इसी तरह घर और मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया था। मंदिरों में फूलों से विशेष साज-सज्जा कर पूजा आराधना की गई। इसके लिए महाराष्ट्र और बेंगलुरु से फूल मंगाए गए थे। इसके अलावा राज्य के भिलाई, राजनांदगांव और अंबिकापुर सहित आसपास के गांवों से फूल आया था।