कोंडागांव में सोशल मीडिया पर हथियार लेकर अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवकों का शहर में जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया है। जुलूस के दौरान पकड़े गए युवकों से ‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ का नारा लगवाया गया। घटना मंगलवार की है, जब कोंडागांव के कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवक हथियार दिखाते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सिटी कोतवाली के TI सौरभ उपाध्याय ने बताया कि लगातार समझाइश के बावजूद युवक नहीं माने, जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। आगे भी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी युवकों के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।