जांजगीर| कोटाडबरी का रहने वाला युवक एक किशोरी को शादी का झांसा दिया और उसके से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सारागांव थाना क्षेत्र में रहने वाला ग्रामीण थाना पहुंचा और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी अपने साथ ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया और उसकी पतासाजी शुरू की। पुलिस ने कोटाडबरी के युवक समीर कुमार कुर्रे को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से किशोरी को बरामद किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।