छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में धूम्रपान करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि उसकी जान पर बन आई। पूरा मामला खैरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के जालबांधा पुलिस चौकी का है। ग्राम केकराजबोड़ में छत्तीसगढ़ी कलाकार गोरेलाल बर्मन का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम देखने आए जागेश्वर चंदेल पास की ही एक दुकान पर सिगरेट लेने गया था, वहीं कुछ और युवक भी मौजूद थे। सिगरेट पीते समय जागेश्वर द्वारा धुआं उड़ाने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते ये कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने जागेश्वर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जागेश्वर को पहले खैरागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चाकूबाजी में शामिल 2 आरोपियों पाहरू मारकंडे और देवव्रत मारकंडे को गांव से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, घायल युवक जागेश्वर की हालत स्थिर बताई जा रही।