बालोद| एनएच-30 पर ग्राम चिटौद धान भंडार केंद्र के पास बाइक की टक्कर से मोहन जोगी (45 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद घायल अवस्था में मोहन को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे मोहन टहलने निकला था। इस दौरान धान भंडारण केंद्र चिटौद के पास धमतरी की ओर से आ रही बाइक ने मोहन को टक्कर मार दी। राहगीरों ने जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुरूर थाने में बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।