भिलाई| वैशाली नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 300 पौवा देशी शराब बरामद की। रात 10 बजे शराब दुकानें बंद होने के बाद बिक्री के लिए शराब का भंडारण करने की तैयारी में था। पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर की रात टाउन पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी स्कूटी से आ रहा था। उसे रोककर चेक किया तो स्कूटी में पीले रंग की बोरी में 300 पौवा देशी प्लेन मदिरा रखा था।