रायपुर कोर्ट में वकीलों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। युवक पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था। जिसके बाद पुलिस उसे अदालत लेकर पहुंची थी। जहां पर वकीलों ने झूमाझटकी करते हुए बाल खींचकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी को पुलिस सुरक्षा घेरे में ला रही है। इसी दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हंगामे में IPS समेत कई पुलिस वालों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की हुई है। जिसमें चोटें भी आई है। मारपीट में कोर्ट परिसर की रेलिंग भी टूट गई। क्या था पूरा मामला जानिए… मनोज कुमार सिंह ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने बताया कि अजय सिंह उनका साढ़ू भाई है। जिसके साथ पुराना विवाद चल रहा है। 16 जनवरी को सुबह साढ़े 7 बजे के करीब वह अपने परिचित वकील दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था। दोनों वहां महादेव के मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी अजय सिंह आ पहुंचा। उसने वकील दीर्घेश से कहा कि, तुम ही मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो। इतना कहते हुए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अजय सिंह ने वकील दीर्घेश शर्मा को थप्पड़ भी जड़ दिया। पत्थर और चाकू से किया हमला अजय ने मारपीट करते हुए पत्थर से भी हमला कर दिया। जिससे दीर्घेश शर्मा घायल हो गया और खून निकलने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ने पर अजय सिंह फिर एक बार चाकू लेकर दौड़ते हुए आया। फिर मनोज के ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। मनोज अपनी जान बचाने के लिए नीचे झुक गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर अजय को पकड़ लिया। हाफ मर्डर के मामले में FIR दर्ज इस वारदात के बाद खमतराई थाने में वकीलों ने बवाल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में केस दर्ज किया है। इसी केस के बाद पुलिस शुक्रवार को आरोपी अजय सिंह को जज के सामने पेश करने कोर्ट लेकर पहुंची थी। युवक को पीटते हुए उसकी पेंट खींची पुलिस जब आरोपी अजय को कोर्ट लेकर पहुंची तो वकील वहां पर पहले से घेरकर खड़े हुए थे। उन्होंने जैसे आरोपी को देखा भड़क गए। इस दौरान आरोपी को बाल खींचकर घसीटकर पीटा गया। पुलिस लगातार आरोपी को बचाने की कोशिश करती रही। वकीलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें रोकने में नाकाम साबित हुई। वकीलों ने युवक को पीटते हुए उसकी पैंट खींच दी। जिससे वह अर्धनग्न हो गया। पुलिस वालों को भी लगी चोट झूमाझटकी और मारपीट में कोर्ट के बाहर लगी स्टील रेलिंग भी टूट गई। इसके अलावा आरोपी की सुरक्षा में रायपुर ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, सिविल लाइन CSP और IPS अजय कुमार, CSP कोतवाली योगेश साहू समेत करीब 5 से ज्यादा थाना प्रभारी और पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद भी वकीलों ने आरोपी को जमकर पीट दिया। इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं। …………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटने का VIDEO:रायपुर में जान बचाने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा, वहां भी मारपीट, महिलाएं-बुजुर्ग डरकर अंदर भागे रायपुर में चार-पांच लड़कों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। युवक पर ईंट फेंककर भी हमला किए हैं। इस दौरान जब युवक जान बचाने नेशनल हाइवे किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। युवक से बांस के डंडे से जमकर मारपीट की। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर 2. छत्तीसगढ़ में मरीज ने डॉक्टर को पटक-पटककर पीटा…VIDEO:ट्रीटमेंट के पैसे मांगने पर मुंह पर मारा मुक्का, नशे में धुत होकर पहुंचा था प्राइवेट हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ के भिलाई में IMI अस्पताल के डॉक्टर को नशे में धुत मरीज ने जमीन पर पटक-पटककर पीटा है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पैर में चोट लगी थी, जिसका ट्रीटमेंट कराने आया था। इलाज के बाद पैसे मांगने पर आरोपी ने मारपीट की। मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed