Yashasvi Jaiswal 1000 Test Runs: अब तक खेले गए चार मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम सीरीज में 3 – 1 से आगे है.

Yashasvi Jaiswal One Thousand Test Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है और टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में भी इंग्लैंड टीम को मात देना चाहेगी. अब तक खेले गए चार मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम सीरीज में 3 – 1 से आगे है और ऐसे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल की जिस अंदाज़ में हवा निकली है उससे इंग्लैंड टीम पार पाती हुई नहीं दिख रही है. इंग्लैंड के खिलाफ अब तक दो दोहरे शतक लगा चुके यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 29 बनाते ही अपने टेस्ट करियर का एक हज़ार रन पूरा कर लिया हैं. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का एक हज़ार रन चौके के साथ पूरा किया.

1000 टेस्ट रन के लिए सबसे कम मैच
7 – डॉन ब्रैडमैन
9 – एवर्टन वीक्स
9 – हर्बर्ट सटक्लिफ
9 – जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जयसवाल
भारतीय रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (11 मैच) दोनों के नाम था.

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी (पारी के हिसाब से)
14- विनोद कांबली
16- यशस्वी जयसवाल
18- चेतेश्वर पुजारा
19 – मयंक अग्रवाल
21 – सुनील गावस्कर

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज
19 वर्ष, 217 दिन – सचिन तेंदुलकर
21 वर्ष, 27 दिन – कपिल देव
21 वर्ष, 197 दिन – रवि शास्त्री
22 वर्ष 70 दिन – यशस्वी जयसवाल
22y, 293d – दिलीप वेंगसरकर

1000 टेस्ट रन तक पहुँचने के समय बल्लेबाजी औसत (भारतीय खिलाड़ी)
83.33 – विनोद कांबली
71.43- चेतेश्वर पुजारा
71.43- यशस्वी जयसवाल
62.5 – सुनील गावस्कर
55.56- मयंक अग्रवाल

पदार्पण से 1000 टेस्ट रन पूरे करने में सबसे कम दिन लगे
166 – माइकल हसी
185 – एडेन मार्कराम
207 – एडम वोजेस
227 – एंड्रयू स्ट्रॉस
239 – यशस्वी जयसवाल
244 – हर्बर्ट सटक्लिफ

ये भारतीय रिकॉर्ड पहले राहुल द्रविड़ (299 दिन) के नाम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *