भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहान समूह की महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक के दुर्गूकोंदल, कोंडे, तरहुल, हाटकोंदल के महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की बैठक कर मतदाता जागरूकता लाने चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने समूह द्वारा मतदाता दिवस पर रैली व अन्य आयोजन किया जाएगा। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया गया। मतदान का महत्व अपने मत का उपयोग एवं अधिकार के बारे में बताया गया। इस मौके पर महिलाओं को मतदान करने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हीरेश्वरी कोर्राम, निर्मला निषाद, ममता ठाकुर आदि उपस्थित थे।