मनेंद्रगढ़ जिले के केल्हारी में लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संगम बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अनूठे तरीके से जागरूकता का संदेश दिया। समूह की सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया। मतदाता जागरूकता का अनोखा संदेश कार्यक्रम में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए विशेष रंगोली बनाई और क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर शपथ ली और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में इनका विशेष योगदान कार्यक्रम की सफलता में जनपद पंचायत की मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी मंजुला कौरव, स्वच्छ भारत मिशन से प्रभा प्यासी और तकनीकी सहायक अपर्णा शिवहरे का विशेष योगदान रहा।