कांकेर | चारामा थानांतर्गत ग्राम लखनपुरी में पिकअप वाहन के ठोकर से महिला की मौत हो गई। ग्राम लखनपुरी निवासी सावली बाई सोनवानी (57) 29 दिसंबर को नेशनल हाइवे में पिकअप वाहन सीजी 05 एआर 2484 ने ठोकर मार दिया था। इससे सावली बाई को सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगी थी। चारामा के अस्पताल में इलाज के दौरान सावली बाई का इलाज के दौरान मौत हो गई। चारामा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।