कोरबा | डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने वाली नरईबोध निवासी नवविवाहिता ने घर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजन ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत नरईबोध निवासी काजल भारद्वाज ने डेढ़ साल पहले कमलेश महंत से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों बाद पति समेत ससुराल वालों से विवाद होने लगा। शुक्रवार को नवविवाहिता ने घर में जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ जातिगत ताने, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर परिजन का बयान लिया है।