भास्कर न्यूज | पंतोरा ग्राम पंचायत का निवासी अंजोरा बाई के पति शिवलाल सारथी की मौत मवेशी को चराते वक्त गाज की चपेट में आने से हो गई थी। घटना 9 सितंबर की दोपहर 2 बजे हुई। उसकी मौत के तीन माह बाद भी उसकी पत्नी को मुआवजा नहीं मिला है। पत्नी अंजोराबाई का कहना है कि पति की मौत हुए तीन माह से अधिक का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक शासन की ओर से उनको किसी भी प्रकार की सहयोग राशि नहीं मिली है। अपनी जीविका चलाने और अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए मजदूरी करने के लिए मजबूर है। पत्नी अंजोराबाई का कहना है कि गांव के किसानों के धान की फसल को मवेशी नुकसान पहुंचा रहे थे। उनके पति फसल को नुकसान से बचाने के लिए मवेशियों को चराने का काम करते थे। पति की मौत होने के बाद आर्थिक मदद नहीं मिलने से अंजोरा बाई को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।