जमैका के किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया और क्रिकेट पंडित कर रहे हैं
जमैका के किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया और क्रिकेट पंडित कर रहे हैं. फैन्स का भी दिल रिजवान ने जीत लिया है. दरअसल हुआ ये कि जब रिजवान अपने साथी बल्लेबाज फहीम अशरफ के साथ क्रीज पर मौजूद थे और पाकिस्तान की पारी का 72वां ओवर फेंका जा रहा था. वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे. जैसे ही जोसेफ गेंद फेंकने के लिए तभी उनके आंख में पतिंगा चला गया., जिससे वो गेंद करने से पहले ही रूक गए. इसके बाद गेंदबाज अपनी आंख को मलने लगा. ऐसा देखकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े रिजवान ने बिना देरी दिए गेंदबाज के पास गए और खुद से जोसेफ की आंख को देखने लगे.
चेहरे पर अफगानी झंडा बनाकर खेले राशिद खान, ऐसे जीता फैन्स का दिल
मोहम्म्द रिजवान खुद से ही गेंदबाज के आंख में गई पतिंगा को निकालने की कोशिश करने लगे. जल्दी ही वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर भी गेंदबाज के पास आकर उनकी मदद करते दिखे. सोशल मीडिया पर रिजवान और जोसेफ की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दोनों की तस्वीर शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘द स्पिरिट ऑफ क्रिकेट.’