कारगिल वॉर में शहीद हुए विक्रम बत्रा (Vikram Batra) डिंपल चीमा (Dimple Cheema) से बहुत प्यार करते थे लेकिन सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कर विक्रम कभी वापस ही नहीं लौट पाए.

Who is Dimple Cheema: पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म शेरशाह (Shershaah) ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में तो तारीफें बटोरी ही हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के किरदार में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है. आपको बता दें कि कारगिल वॉर में शहीद हुए विक्रम बत्रा डिंपल से बहुत प्यार करते थे लेकिन सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कर विक्रम जो युद्ध के मैदान में उतरे तो फिर तिरंगे में लिपटकर उनका पार्थिव शरीर ही घर लौटा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल और विक्रम चार साल तक रिलेशन में थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई और डिंपल हमेशा के लिए तन्हा ही रह गईं. डिंपल भले ही विक्रम के जाने के बाद उनकी विधवा की तरह अकेले जीवन काट रही हैं लेकिन उनकी यादें उन्हें कभी अकेले नहीं रहने देती हैं. विक्रम के शहीद होने के बाद डिंपल ने किसी और से शादी नहीं की और केवल विक्रम के साथ बिताए पल ही उनके जीवन का आधार बन चुके हैं.

फिल्म शेरशाह की वजह से डिंपल इतनी चर्चा में हैं लेकिन वो अब तक किसी के सामने नहीं आई हैं. उन्हें किसी ने नहीं देखा है और सिर्फ इतना पता है कि वो चंडीगढ़ के किसी स्कूल में टीचर हैं. कोई और होता तो शायद मशहूर होने के लिए फिल्म रिलीज के मौके को कैश करवा सकता था लेकिन डिंपल को लाइमलाइट से कोई लेना-देना नहीं है. वो तो विक्रम की यादों के साथ अपनी छोटी सी दुनिया में खुश हैं.

डिंपल के वजूद में विक्रम इतने रच बस चुके हैं कि उनके ना होते हुए भी डिंपल को होने का एहसास होता है. शायद वो आइने में खुद को देखती होंगी तो भी उन्हें विक्रम ही दिखाई देते होंगे. एक इंटरव्यू में डिंपल का रोल करने वाली कियारा ने डिंपल से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था, जब मैं डिंपल से मिली तो उनकी बातें सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे वो विक्रम को आसपास ही महसूस कर थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें विक्रम से काफी शिकायतें हैं लेकिन कोई ना वो उन्हें मिलकर गिले-शिकवे दूर कर लेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *