दंतेवाड़ा| बच्ची ने राशन कार्ड फाड़ दिया तो गुस्से में उसके पड़ोसी ने दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्राम नडेनार निवासी तुलाराम मड़कामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जोगा मरकाम ने बुधरी पोड़ियामी को कहा कि मेरी बुआ का राशन कार्ड तुम्हारी नातिन ने फाड़ दिया है। वह अकेली रहती है, अब उसे राशन नहीं मिलेगा आज तुझे जान से मार दूंगा। इसके बाद बुधरी पोड़ियामी की गुस्से में डंडे से मारकर हत्या कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी जोगा मरकाम को तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया।