छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धान लोड ट्रक को बचाने के लिए जब बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, तो सामने सीट पर बैठी महिला शीशा तोड़ते हुए बाहर फेंका गई। जिससे बस के अगले पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सामारूमा की है। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी अभिनता साय (34) रविवार सुबह कुनकुरी जाने के लिए रायगढ़ बस स्टैंड से सितारा बस में सवार हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मामले की जांच कर रही है। कैसे हुआ हादसा बताया जा रहा है कि, बस सुबह करीब 6 बजे सामारूमा के पास पहुंची, तो रोड पर धान लोड खड़े ट्रक से बचने के चक्कर में बस के ड्राइवर ने ब्रेक दबाया, लेकिन बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि, ट्रक से बस के सामने का कुछ हिस्सा टकरा गया। इस दौरान सामने में बैठी अभिनता साय शीशे से बाहर गिर गई। बस के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। बस ड्राइवर मौके से भागा हादसे के बाद लोगों ने मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बस चालक मौके से भाग गया। इस मामले में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बस में कोई भी यात्री नहीं था। मृतका के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। बस रायगढ़ की बताई जा रही है।