मुंगेली के जनदर्शन हॉल में शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर IAS राहुल देव ने ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ गाना के जरिए शहीदों के त्याग, बलिदान और शौर्य गाथा को याद किया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की गाथा इतिहास में अमिट है। शहीदों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और हमें उनके शहादत को याद करते हुए देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरणा लेना चाहिए। कलेक्टर के देशभक्ति का गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि देश की सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है। हमें शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमारे समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधे। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी गई। शहीद के परिजनों की आंखे हुई नम शहीद राजकमल कश्यप के पिता राधेश्याम कश्यप ने वीर शहीदों की स्मृतियों में आयोजित कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। शहीद चक्रधारी की बेटी अंजलि जांगड़े ने अपने पिता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी लोगों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जीएल यादव, मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक एसआर घृतलहरे सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।