गुरुवार काे अपना काफिला छोड़कर मुख्यमंत्री स्कूटर की सवारी करते दिखे। हेलमेट लगाकर वो स्कूटर चला रहे थे। दरअसल मौका 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का था। CM ने प्रदेश के लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। रायपुर में हेलमेट रैली भी निकाली गई इसके बाद मुख्यमंत्री ऑटो एक्सपो में पहुंचे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को वो पुराने दिन याद आ गए जब वो इसी तरह बाइक पर घूमा करते थे। मंच से बोले- वैसे हम अभिभाजित मध्य प्रदेश में दो बार विधायक थे, तो पूरी अपनी विधायकी बाइक में ही बिता दिए, मोटरसाइकिल चलाकर ही 8 साल विधायक रहते क्षेत्र में सभी काम किए। CM ने सबसे पहले रैली को रवाना किया। राजधानी के रोहणीपुरम गोल चौक में बाईकर्स और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बाईक रैली में उन्होंने हिस्सा लिया। CM ने लोगों से कहा कि एक तरह से हमारा जीवन परिवार के लिए है और इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य ही पहनना चाहिए और कार चलाते समय सीट बेल्ट भी लगाना चाहिए। CG व्हीकल सेल्स में टॉप पर
रैली के बाद मुख्यमंत्री साइंस कॉलेज में लगे ऑटो एक्सपो का उद्घटान करने गए। यहां उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ व्हीकल बिक्री में भी टॉप में रहा है। रोड टैक्स में सरकार को 300% का इजाफा हुआ था। छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्नदाता को भरपूर पैसा दिया है। 3100 रु. प्रति क्विंटल धान की कीमत दी गई थी। 24 लाख 72000 किसान को भुगतान किया गया है। 49 हजार करोड़ रूपए दिए गए हैं। किसानों के पास पैसा आता है तो सभी पर फर्क पड़ता है। ऑटोमोबाइल भी बिकते हैं। ऑटो एक्सपो में मौजूद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आज का समय कनेक्टिविटी का समय है, चाहे रोड हो रेल हो। कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा कोई माध्यम ऑटोमोबाइल्स हैं। अब हम रोड सेफ्टी की बात कर रहे थे तो जितने भी ऑटोडीलर्स हैं वह अगर रोड सेफ्टी के प्रति एकदम कटिबद्ध हो जाएं कि ग्राहकों से कहें आप हमारे यहां से गाड़ी लेकर निकलोगे तो हेलमेट पहन के निकालना पड़ेगा, सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा अगर हम इस दिशा में काम करें तो बहुत फर्क पड़ेगा। कार्यक्रम में मौजूद डॉ रमन सिंह ने कहा कि जब किसान को उसके अनाज की कीमत सही मिलेगी तो वकील की वकालत चलेगी, डॉक्टर की डॉक्टरी चलेगी, दुकानदार की दुकान चलेगी और ऑटो एक्सपो वालों की गाड़ी बिकेगी।