वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने एक साल की ट्रेनिंग के लिए ITI अप्रेंटिस, ग्रैजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से 6 सितंबर से 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई अपरेंटिस के 965 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस के 215 पद और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 101 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवार के पास अगर एक साल का ITI सर्टिफिकेट है तो उन्हें 7750 रुपए महीने और अगर दो साल का ITI सर्टिफिकेट है तो 8050 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए महीने और ग्रैजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।

योग्यता- आईटीआई अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। जबकि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में BE / B.Tech / AMIE की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग / माइनिंग और माइन सर्वेइंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों के टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवारों को आईटीआई के लिए ट्रेड अप्रेंटिसशिप के आधिकारिक पोर्टल और ग्रेजुएट / टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *