समुद्र से आ रही नमी के कारण 28 दिसंबर को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल रहेंगे। एक-दो जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं। वैसे अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। दरअसल, उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ है। समुद्र से 7.6 किमी की ऊंचाई पर एक ट्रफ भी बनी हुई है। सर्दी के मौसम में ये सिस्टम वातावरण को प्रभावित कर रहे हैं। इसी वजह से समुद्र से नमी आ रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सरगुजा संभाग में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर संभाग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, रायपुर संभाग में रायपुर और बलौदाबाजार तथा दुर्ग संभाग में दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।