भारत की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई। बुमराह अगर पीठ की चोट के चलते बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई। बुमराह अगर पीठ की चोट के चलते बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। इस स्टार गेंदबाजी की गैरमौजूदगी में भारत का बॉलिंग अटैक काफी फीका नजर आएगा। अगर बुमराह इस चोट के चलते बाहर होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को देखा जा रहा है। शमी वर्ल्ड कप स्टैंडबाय का हिस्सा हैं, वहीं सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के लिए बुमराह के चोटिल होने के बाद चुना गया है। लेकिन सवाल यह है कि यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए कितना तैयार हैं।
दरअसल, मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत के लिए इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है, वहीं सिराज ने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में खेला था। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुना भी जाता है तो उनके पास तैयारियों के लिए बहुत कम समय रह गए हैं।
ऐसे में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम शेयर कर बताया है कि कैसे ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार होने की कोशिश कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, मगर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मजबूरन बाहर होना पड़ा। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं है। टी20 सीरीज के बाद भारत को इसी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सिराज और शमी दोनों को वनडे टीम में जगह मिलेगा, ताकि वह उपयुक्त प्रैक्टिस कर सकें।