कोंडागांव में भागीरथी योजना के तहत घरों में लगाए नलों में नाली का गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। मामला महात्मा गांधी वार्ड का है। वार्ड के पुराना कांजी हाउस मोहल्ले में रहने वालों की शिकायत है कि पीने के पानी के नाम पर जो नल लगाए गए हैं, उनमें से गंदा पानी आ रहा है। दरअसल, योजना के तहत लगाए गए पाइप के ज्वाइंट जगह-जगह से लीकेज हो चुके हैं। इन ज्वाइंट में से गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। ये स्थिति लगभग साल भर से बनी हुई है। लेकिन अब तक पालिका पाइप के साकेट नहीं बदल पाया है। गंदा और बदबूदार पानी पीने से लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज है। मामले पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार डे ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत अब तक नहीं आई है। समस्या है तो समाधान किया जाएगा।