VVS Laxman Andrew Symonds News: भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए बड़ी गलती कर दी। फैंस के याद दिलाने के बाद ट्वीट कर माफी मांगी।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दुनिया भर के अतीत के और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी, जिसमें उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी और अंतरराष्ट्रीय स्टार भी शामिल हैं, जो इस खबर से स्तब्ध हैं। उनमें भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया। हालांकि, इस ट्वीट में एक गलती कर बैठे। इस फैंस ने उन्हें याद दिलाया तो उन्होंने माफी मांगी।
लक्ष्मण ने लिखा- भारत में सुबह सुबह बुरी खबर मिली। मेरे प्यारे मित्र भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। इतनी दुखद खबर। इसके साथ ही उन्होंने इमोजी लगाई, लेकिन वह यहीं गलती कर बैठे। लक्ष्मण ने जो इमोजी यूज की थी उसमें टूटे हुए दिल और एक अन्य इमोजी रोने (खुशी के आंसू) की थी। इस पर फैंस ने कॉमेंट करते हुए दिग्गज क्रिकेटर को याद दिलाना शुरू कर दिया।
बाद में लक्ष्मण को जब यह पता चला तो उन्होंने अपने ट्वीट पर ही रिप्लाय करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा- गलत इमोजी के लिए माफी चाहूंगा। मैं इसे (रोने की इमोजी) इस्तेमाल करना चाहता था।
बता दें कि साइमंड्स की शनिवार रात क्वीन्सलैंड में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्यार से लोग साइमंड्स को ‘रॉय’ कहकर बुलाते थे। वह 46 बरस के थे।
आक्रामक बल्लेबाज के अलावा मध्यम गति और स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम साइमंड्स बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 के बीच 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। वह 2003 और 2007 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की टीम के अहम सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *