वीवो S10 और वीवो S10प्रो स्मार्टफोन में बहुत से एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं, जिसमें 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर मौजूद हैं। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो स्मार्टफोन में 44 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
वीवो S10 और वीवो S10 प्रो स्मार्टफोन्स को वीवो S सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल्स के रूप में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में बहुत से एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स मौजूद हैं, जिसमें 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर मौजूद हैं। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो स्मार्टफोन में 44 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में डुअल सॉफ्ट लाइट एलईडी सेल्फी फ्लैश दिया है। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो फोन में फ्लैट-फ्रेम डिज़ाइन दिया गया है, जो कि एप्पल के अये फ़ोन 12 सीरीज़ के समान है।
वीवो S10 की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर वीवो S10प्रो स्मार्टफोन के सिंगल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,200 रुपये) है। दोनों ही वीवो फोन की सेल चीन में 23 जुलाई से शुरू होगी, यह फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा जैसे ब्लैक, ग्रेडिएंट, लाइम और वैलवेट व्हाइट।