भास्कर न्यूज | बेमेतरा जिले में शिशु संरक्षण माह और अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम अभियान शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 जनवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसमें सभी विकासखंडों में नियमित टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. वाईके ध्रुव ने बताया कि शिशु संरक्षण माह में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन करना है। जिसमें सेवाओं की प्रदायी और सुदृढ़ीकरण करना है। जिले में 1358 टीकाकरण सत्र होंगे। जिसमें 6 माह से 5 वर्ष तक के 95 हजार 297 बच्चों को आयरन सिरप देने का लक्ष्य रखा गया है। 9 माह से 5 वर्ष तक के 90,008 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक दी जाएगी। जो जिले की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और टीकाकरण सत्र स्थलों पर निशुल्क प्रदान की जाएगी। अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र, जिला चिकित्सालय में पोषण आहार और संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। बच्चों का हिमोग्लोबिन परीक्षण, गर्भवती की जांच और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जाएगा। इसे लेकर लापरवाही ना करें।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *