छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम केशामुंडी में नक्सलियों ने बीती रात पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटनास्थल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का एक पर्चा भी बरामद हुआ है। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। पर्चे में लिखा- पहले ही मार दिया जाता मृतक की पहचान केशामुंडी निवासी भदरू सोढ़ी (41), पिता हिडमा के रूप में हुई है। नक्सलियों ने रविवार रात के समय भदरू के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर किया। मौके पर मिले पर्चे में लिखा है कि भदरू को पहले ही मार दिया जाता, लेकिन वह बच गया था। नक्सलियों ने गांव में उनकी जानकारी देने के आरोप में यह हत्या की है।