अंबिकापुर| जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भटकों में मधुमक्खियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम भटको निवासी 55 वर्षीय बालमुकुंद रविवार को गांव से लगे जंगल में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उसके ऊपर टूट पड़ा। वह शोर मचाते हुए इधर-उधर भागते रहा। मधुमक्खियों के डंक से वह तड़पता रहा और कुछ देर बाद गिर गया। कुछ देर बाद ग्रामीण व परिजन पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे अंबिकापुर ले आए, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।