छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ग्रामीण को धान खरीदी केंद्र के चौकीदार और उसके साथियों ने जमकर पीटा है। बताया जा रहा है कि पीट-पीटकर ग्रामीण को अधमरा कर दिया। बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिए। मामला देवनगर धान खरीदी केंद्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण का नाम विजय प्रताप सिंह है। वह 11 बजे अपने घर से सड़क पर निकला था। इसी दौरान उसे धान चोर कहकर चौकीदार कॉल पकड़ लेता है। उस वक्त धान खरीदी केंद्र के DMO बुधराम टेकाम भी मौजूद थे। वह पीटने से मना कर रहे थे। वारदात CCTV कैमरे में कैद बताया जा रहा है कि रात 11 बजे चौकीदार ग्रामीण को मारते हुए बोलेरो के पास से दूर ले जाता है। वहां से 3-4 और ग्रामीण उसे पीटते हैं। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। उसे घसीट-घसीटकर पीटा गया है। रातभर ग्रामीण कड़ाके की ठंड के बीच सड़क किनारे ही पड़ा रहा। अभी भी बेहोशी की हालत में ग्रामीण परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह जब उन्हें खबर मिली तो वह विजय प्रताप सिंह को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए। हालत नाजुक होने के कारण रायपुर रेफर किया गया है, जहां इलाज चल रहा है। वह अभी भी बेहोशी की हालत में है। सिर पैर और शरीर के अलग-अलग जगहों पर चोट लगी है। धान खरीदी केंद्रों में चोरी की शिकायत मामले में धान संग्रहण केंद्र के प्रभारी बलराम ने बताया कि शराब के नशे में लड़ाई होने की जानकारी मिली है। बाकी जांच के बाद ही बता चल सकेगा। घटना कैसे हुई और क्यों हुई। वहीं DMO बुधराम टेकाम ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में चोरी की शिकायत मिल रही है। पुलिस व्यवस्था की मांग की गई उन्होंने कहा कि चौकीदार और अन्य लोगों को गाड़ी के अंदर से ही समझा रहा था कि ग्रामीण से मारपीट न करें, लेकिन वह मान नहीं रहे थे। वहां आए दिन लड़ाई और चोरी की घटना होती रहती है। कलेक्टर और SP को जानकारी गई है। साथ ही पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है। वहीं मामले में सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि विजय प्रताप सिंह के परिवार के लोगों ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज और बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। …………………….. छत्तीसगढ़ में मारपीट से संबंधित और खबर भी पढ़ें… किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा…VIDEO: छोटे भाई पर लपका और दबाया गला, महिला डॉक्टर की भी पिटाई; संपत्ति विवाद में मारपीट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed