जांजगीर| सिवनी में अवैध रूप से शराब बेचने वाले अधेड़ को पुलिस ने 32 पाव शराब के साथ गिरफ्तार किया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मुखिबर से सूचना मिली कि सिवनी के सुखरी रोड के कृषि मंडी के पास के एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नारायण धीवर (55 साल) बताया। पुलिस ने उससे शराब के संबंध में दस्तावेज की मांग की, मगर वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 पाव देसी शराब जब्त किया।