कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली विक्रम ने चौथे हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की है।
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद से ही लगातार धुआंधार कलेक्शन करने वाली विक्रम ने चौथे हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की है। इतना ही नहीं, ‘विक्रम’ ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी बीच फिल्म ने एक और माइलस्टोन सेट कर दिया है। बता दें, विक्रम 400 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ-साथ यह आंकड़ा भी पार कर दिया है।
पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने विक्रम के कलेक्शंस पर खुशी जाहिर की है। वर्ल्डवाइल्ड ‘विक्रम‘ 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। किसी तमिल फिल्म के वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में ‘विक्रम‘ दूसरे नंबर पर है। टॉप पर रजनीकांत की 2.0 है, जिसने 655 करोड़ की कमाई की थी।
दूसरे पार्ट की उम्मीद
‘विक्रम’ के सफल होने के बाद अब इसके सीक्वल ही चर्चा होने लगी है। वेबसाइट पिंकविला के साथ बातचीत में कमल हासन ने साफ किया था कि इसकी संभावना है कि फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा। उसके लिए पहले लोकेश अपने दूसरे कमिटमेंट पूरा करेंगे उसके बाद इस पर काम होगा।
फिल्म में कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं और सूर्या ने दमदार कैमियो किया है। उन्होंने रोलेक्स का रोल निभाया है जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को विक्रम काफी पसंद आ रही है। गौरतलब है कि विक्रम हिंदी, तेलुगु और मलयालम में डब और रिलीज हुई थी। कमल हासन पूर्व एजेंट विक्रम की भूमिका में हैं जो नारकोटिक्स ब्यूरो में एक अंडरकवर अधिकारी है और अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए निकला है।