Bihar : शराब के नशे में धुत अध्यापक के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बिहार में हुई शराब बंदी पर सवाल उठा रहे हैं।
बिहार (Bihar) के गोपालपुर से वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक अध्यापक नशे में धुत होकर स्कूल की सहायक शिक्षिका से अभद्र व्यवहार कर रहा। सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग बिहार सरकार (Bihar Government) पर शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक नशे में धुत होकर पहले गाली गलौज करता है और फिर महिला टीचर के साथ अभद्रता भी करता है। जिस पर महिला टीचर उसका वीडियो बनाने लगती हैं। उसके बावजूद नशे में धुत शिक्षक पर कोई असर नहीं पड़ता है और वह गाली – गलौज ही करता रहता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नशे में धुत होकर विद्यालय आने वाले शिक्षक का नाम किशोरी प्रसाद रमण है। जो अक्सर ही शराब पीकर विद्यालय आते हैं।
महिला अध्यापक ने बीडीओ से की शिकायत
विद्यालय की शिक्षिका सुनैना कुमारी ने शिक्षक के खिलाफ बीडीओ अनिल मिस्त्री से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने विभागीय कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा। इसके साथ ही इस मामले की शिकायत रजौली थाने में भी की गई। पुलिस के अनुसार जब वह शिकायत के बाद विद्यालय पहुंची तो वहां से नशे में धुत अध्यापक विद्यालय से बाहर जा चुका था।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
अभिनव शुक्ला नाम के एक टि्वटर यूजर द्वारा लिखा गया कि यह कोई नई बात नहीं है। यहां ऐसा ही होता रहता है, जबकि नीतीश सरकार ने बिहार में शराब बंद कर रखी है। राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, “नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, जो बिहार का गुणगान करते नहीं थकते हैं।” जयराम यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – नीतीश जी की शराबबंदी और शिक्षा को श्रद्धांजलि देते हुए मास्टर साहब।
पूरन भट नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि स्कूलों की ऐसी हालत कब सुधरेगी, जब अध्यापक ही शराब पीकर पहुंचेंगे तो बच्चे क्या पढ़ेंगे? संदीप कुमार नाम के एक यूजर ने पूछा – कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, फिर ऐसे अध्यापक कहां से आ रहे हैं? अनमोल कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ” सबसे पहले बिहार के ऐसे अध्यापकों को हटाया जाना चाहिए, नीतीश सरकार ऐसे बच्चों का भविष्य बना पाएगी?