गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 11वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रामन डेका सहित अन्य अतिथि भी शामिल होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह में स्थानीय नेताओं को प्रवेश मिलना मुश्किल है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मंच के नीचे उनके बैठने की व्यवस्था की है। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। बुधवार दोपहर तीन बजे रजत जयंती सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेधावियों और शोधार्थियों को स्वर्णमंडित पदक और उपाधि से सम्मानित करेंगे। मंच पर छात्रा मैथिली तिवारी और साहनवी झा को विश्वविद्यालय पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, इतिहास विभाग के छात्र प्रभव दुबे को गोल्ड मैडल दिया जाएगा। बता दें कि प्रभव यूनिवर्सिटी का ऐसा छात्र है, जिसने स्नातक में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इस आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है। सुरक्षा के लिए सोमवार और मंगलवार को सेना के हेलिकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल हुआ। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 IPS, दर्जन भर ASP सहित 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए 5 हैलीपैड बनाए गए हैं। इसमें तीन हैलीपैड ओपन यूनिवर्सिटी के परिसर में और दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बनाए गए हैं। मंगलवार को सेना के दो हेलीकाप्टर द्वारा 5 हैलीपैड और आसपास के एरिया की जांच की गई। साथ ही ट्रायल लैंडिंग भी कराई गई। कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस अफसरों ने समारोह स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही आसपास के इलाकों की जांच भी की। सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी परिसर को सील कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। समारोह का हुआ रिहर्सल
दीक्षा समारोह 15 जनवरी की दोपहर तीन बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित होगा। एक दिन पहले मंगलवार को समारोह का पूर्वाभ्यास कराया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रवास के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास निर्धारित समयावधि को दृष्टिगत रखते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ काफिला आयोजन स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचा। शोभायात्रा के साथ कुलगीत और राष्ट्रगान हुआ। पूर्वाभ्यास के दौरान परिसर में पौधारोपण एवं फोटो सेशन भी हुआ। शोभायात्रा हाल क्रमांक एक से मंच की ओर प्रस्थान की। इसमें क्रमानुसार सर्वप्रथम कुलसचिव, विद्यापरिषद के सदस्य, कार्यपरिषद के सदस्य, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, कुलपति, अतिथिगण एवं उपराष्ट्रपति थे। शोभायात्रा के दौरान वेदों की ऋचाओं का स्वस्तिवाचन किया गया। एलईडी स्क्रीन पर दिखेगा लाइव प्रसारण
मंच के पिछले हिस्से में बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया गया है। जिस पर संपूर्ण समारोह लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही पदक एवं उपाधि धारकों के नाम, विषय, तस्वीर तथा प्राप्त होने वाले पदक या उपाधि की पूर्ण जानकारी क्रमानुसार उनके मंच पर पहुंचने के साथ प्रदर्शित की जाएगी। 122 शोधार्थी और 157 मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित
समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यूनिवर्सिटी के 122 शोधार्थी एवं 157 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। वहीं 5,859 छात्र-छात्राओं को मंच से डिग्री देने की घोषणा की जाएगी। तीन बजे से आयोजित समारोह 2 घंटे का होगा। इस दौरान विद्यार्थियों के माता-पिता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का प्रवेश भी मुश्किल होगा।