गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 11वें दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को होगा। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही राज्यपाल रामन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री, डिप्टी सीएम और स्थानीय विधायकों को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। केवल दर्शक के रूप में मंच के नीचे बैठने का मौका मिल सकता है। इस आयोजन की तैयारी अंतिम दौर पर है। सुरक्षा के लिए सोमवार को सेना के हेलिकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल हुआ। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 IPS, दर्जन भर ASP सहित 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए 5 हैलीपैड बनाए गए हैं। इसमें तीन हैलीपैड ओपन यूनिवर्सिटी के परिसर में और दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बनाए गए हैं। सोमवार को सेना के दो हेलीकाप्टर द्वारा 5 हैलीपैड और आसपास के एरिया की जांच की गई। साथ ही ट्रायल लैंडिंग भी कराई गई। कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस अफसरों ने समारोह स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही आसपास के इलाकों की जांच भी की। सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी परिसर को सील कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। अंतिम दौर पर है आयोजन की तैयारी, आज समारोह का रिहर्सल
आयोजन की तैयारी अंतिम दौर पर है। सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक तैयारी चलती रही। समारोह में भाग लेने छात्र भी पहुंच चुके हैं। उन्हें पोशाकें वितरित की गईं। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से रिहर्सल होगी। इस बार भी सीयू का दीक्षांत समारोह रजत जयंती सभागार में हो रहा है। समारोह की गरिमा के अनुसार ऑडिटोरियम की कैपेसिटी कम है। ऐसे में सीयू के शिक्षक, छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। स्वर्ण पदकधारियों व शोधार्थियों के अभिभावकों को भी जगह मिलना मुश्किल है। 279 छात्रों और शोधार्थियों को दी जाएगी स्वर्णपदक व उपाधि
ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 की विभिन्न परीक्षाओं स्नातक, स्नातकोत्तर व पत्रोपाधि में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही वे शोधार्थी जो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच पीएचडी उपाधि के लिए पात्र हो गए हैं, उन्हें उपाधि दी जाएगी। इसमें 2023 के 76 और 2024 के 77 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 1 बजे छात्रों का रिहर्सल किया जाएगा। बुधवार को दोपहर 3 बजे समारोह होगा। पहले ये 11 बजे से होना था। अब समय बदल गया है। उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, सीएम सहित अन्य अतिथि रहेंगे मौजूद
समारोह 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के अतुल कोठारी शामिल हो रहे हैं। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल करेंगे। इन्हें ही मंच पर स्थान दिया जाएगा।